निरंतर नवप्रवर्तक उद्यमी अनूप अंबिका बने केरल स्टार्टअप मिशन के नए सीईओ अनूप के पास 26 से अधिक वर्षों का कार्यक्षेत्र का अनुभव है

निरंतर नवप्रवर्तक उद्यमी अनूप अंबिका बने केरल स्टार्टअप मिशन के नए सीईओ अनूप के पास 26 से अधिक वर्षों का कार्यक्षेत्र का अनुभव है
Trivandrum / June 20, 2022

तिरुवनंतपुरम, जून 20: श्री अनूप अंबिका को राज्य सरकार द्वारा केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके पास है अंतरराष्ट्रीय बिक्री और विपणन, नीति निर्माण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, लाइफ साइंसेज, आइडिया और एंटरप्रेन्योरशिप में दक्षता के साथ 26 वर्षों का अनुभव।

सरकार ने अनूप को तीन साल की अवधि के लिए पद पर नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की।

इस नियुक्ति से पहले, श्री अनूप बायोटेक फर्म जेनप्रो रिसर्च के सीईओ थे। उन्होंने क्लिनिकल डेटा मैनेजमेंट कंपनी क्रेरासॉल्यूशंस में 12 साल से अधिक समय तक इसी पद पर काम किया था।

केरल में रहने वाले, श्री अनूप बी.टेक में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और यूनिवर्सिटी ऑफ केरल से कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायोइनफॉरमैटिक्स में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है।

बेंगलुरु स्थित जनरल इलेक्ट्रिक में एक डिज़ाइन इंजीनियर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले श्री अनूप ने बाद में अमेरिका के बोस्टन में ल्यूसेंट टेक्नोलॉजीज से जुड़े। उसके बाद उन्होंने अमेरिकी फर्मनॉर्टेलनेटवर्क्स में प्रोजेक्ट लीडर और टेलिकाइंक में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम किया।

एक के बाद एक कई व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमी और प्रौद्योगिकी उत्साही, श्री अनूप की  कई प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में भागीदारी है। वह केरल राज्य योजना बोर्ड में केरल नोलेजईकोनॉमी मिशन (केकेईएम) का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।

कला के प्रति रुचि रखने वाले और सांस्कृतिक आयोजक, श्री अनूप ने केरल की आईटी कंपनियों के कला और सांस्कृतिक मंच, नटाना के संरक्षक के रूप में कार्य किया।

केएसयूएम, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलप्मेंट एंड इनक्यूबेशन एक्टीविटीज (उद्यमिता विकास और ऊष्मायन गतिविधियों) के लिए राज्य सरकार की नोडल एजेंसी है।

Photo Gallery

+
Content