गोवा दिसंबर में 9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की मेजबानी करेगा

गोवा दिसंबर में 9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की मेजबानी करेगा
Panaji / October 11, 2022

पणजी, 11अक्टूबर:नौंवा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (डब्ल्यूएसी) और आरोग्य एक्सपो, जिसे पारंपरिक वेलनेससिस्टम में सबसे बड़े आयोजन के रूप में जाना जाता है, दिसंबर में गोवा की राजधानी में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य है वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद की ओर ध्यान खींचने के लिए एक परिवर्तनकारी विस्तार करने की कोशिश।

पहली बार गोवा में आयोजित होने वाले आयोजन का एक अन्य उद्देश्य एक ऐसी सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण करना है जो आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के अनुरूप हो।

विज्ञान भारती की एक पहल, वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन द्वारा आयोजित, कला अकादमी में 8 से 10 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य विषय इस वर्ष'आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ' है।

डब्ल्यूएसी की शुरुआत होने से पहले, प्रस्तावना के रूप में, केंद्रीय मंत्री, आयुष, श्री सर्बानंदसोनोवाल, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री श्रीपदयेसोनाइक13अक्टूबर को यहां ताज होटल के विवांता में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

गोवा स्वास्थ्य मंत्री,श्री विश्वजीत पी राणे,गोवा कला और संस्कृति मंत्री,श्री गोविंद गौडे,और केंद्रीय आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध योग और होम्योपैथी) के सचिव वीडीराजेशकोटेचा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्र और राज्य सरकारों और केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग से आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय कार्यक्रम में दुनिया भर के विभिन्न आयुर्वेद हितधारक—उद्योग जगत के अग्रणी,चिकित्सक, पारंपरिक चिकित्सक, शिक्षाविद्, छात्र, दवा निर्माता, औषधीय पौधों के उत्पादक और मार्केटिंगके विद्वान हिस्सा लेंगे।

सात पूर्ण सत्र, मौखिक प्रस्तुति के लिए 16 विषय, संबंधित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला, और सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम सम्मेलन में आयोजित होंगे। इसमें 4500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसमें 45 देशों के 450 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पूर्ण सत्र को प्रख्यात वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, नीति निर्माता और आयुर्वेद चिकित्सक संबोधित करेंगे।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (नेशनल मेडीसिनलप्लांट्स बोर्ड-एनएमपीबी) द्वारा औषधीय पौधों पर एक संगोष्ठी, पशु आयुर्वेद पर एक सम्मेलन, नृवंशविज्ञान (एथनोफर्माकोलॉजी) और पारंपरिक चिकित्सकों की बैठक; राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (आरएवी) जो आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठनहै, द्वारा गुरु शिष्य मीट, भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएस)द्वारा प्रधानाध्यापकों का सम्मेलन; आयुर्वेद और ज्योतिष विज्ञान; और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा, जैसे अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

आयुर्वेद और मीडिया पर एक सत्र और आयुर्वेद पर एक लघु फिल्म महोत्सव भी होगा।

डब्ल्यूएसीका एक लोकप्रिय घटक, आरोग्य एक्सपो आयोजित किया जाएगा। इसमें आयुष चिकित्सा पद्धति में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें आयुष मंत्रालय, भारतीय गुणवत्ता परिषद

 

(क्यूसीआई), आयुषेक्सिल और आयुर्वेद कॉलेज, एनएमपीबी, और सीएसआईआर के अलावा 300 से अधिक स्टॉलहोंगे। एक्सपो में नि:शुल्क चिकित्सा जांच के लिए आयुष आरोग्य क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे।

अगस्त-अक्टूबर के दौरान 9वें डब्ल्यूएसी के लिए पूरे देश में 24 उपग्रह सेमिनार आयोजित किए गए। इन संगोष्ठियों में विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी और इन्हें कांग्रेस के उद्देश्यों का प्रचार करने और प्रतिनिधि पंजीकरण को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया था।

2002में शुरू किया गयाडब्ल्यूएसी,आयुर्वेद क्षेत्र को मजबूत करने, भविष्य में नई योजनाएं तैयार करने, संबंधित क्षेत्रों में प्रगति दिखाने और आयुर्वेद वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए पेशेवरों और उपभोक्ताओं के बीच बातचीत की सुविधा के लिए नेटवर्किंग करने और बौद्धिक आदान-प्रदान में संलग्न होने के लिए सभी हितधारकों के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है।

 

Photo Gallery